यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और अधिकारियों से बातचीत कर तैयारियों का जायजा लिया.
महापर्व छठ के आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढने लगी है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाईं गईं. साथ ही स्टेशन पर उनके ठहरने के लिए विशेष प्रबंध भी किए गए. पूछने-बताने के लिए जगह जगह पूछ-ताछ केंद्र भी बनाए गए हैं. मगर आए दिन किसी न किसी तरह के ट्रेन हादसे सामने आ रहे हैं.
इन्हीं कमियों को दूर करने के लिए रेल मंत्री ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यात्री अपने साथ पटाखे या अन्य ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। क्योंकि बीते 15 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन में उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन पर आग लगी गई थी. आग इतनी भीषण थी कि A1 कोंच पूरा जलकर राख हो गया. रेलवे विभाग ने आग लगने का कारण क्षमता से ज्यादा यात्रियों का सवार होना बताया है
।
Write a comment ...