Fact Check : एशियन पैरा गेम 2020 से जोड़कर वाइरल हो रहे एक फेक फोटो की पड़ताल ( फैक्ट चेक कार्यशाला विशेष )
20 Dec, 2023
वाइरल फोटो
मैने अपनी पड़ताल में पाया कि एशियन पैरा गेम 2020 से जोड़कर वायरल यह फोटो फर्जी है ।मेरे पड़ताल में यह पता चला है कि यह फोटो एशियन पैरा गेम 2022 के खेलों से जुड़ा है । शेयर की जा रही यह तस्वीर 2020 का ना होकर चीन के हांग्जो में हुए एशियाई पैरा खेल के चौथे संस्करण का है।
एशियाई पैरा खेलों से जुड़ा इंडियन एथलेटिक्स की समूह फोटो से जुड़ा एक पोस्ट वाइरल हो रहा है , वाइरल पोस्ट 2022 एशियाई पैरा गेम की है जिसे 2020 के एशियाई खेलों का बताया जा रहा है जो कि फर्जी है ।
क्या हो रहा है वायरल ?
सोशल मीडिया पर चीन के हांग्जो में हुए एशियन पैरा गेम 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय पैरा एथलेटिक्स दल की एक समूह फोटो को एशियन पैरा गेम 2020 का बताया जा रहा है ।
पड़ताल
दावे की सच्चाई जानने के लिए मैने गूगल लेंस की मदद ली है । लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि वाइरल पोस्ट में जो दावा किया जा रहा है वह सही है ।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए मैने सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगालना शुरू किया। वहां पर भी दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली। पर सोशल मीडिया एक्स पर हमे भारतीय सेना के एडीजी पीआई का पोस्ट मिल जसके अनुसार भारतीय पैरा एथलेटिक्स दल को चीन के हांग्जो में हुए एशियन पैरा गेम 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए एक्स पर बधाई संदेश पोस्ट के माध्यम से दी गई है, साथ ही इसके ऊपर कई डिजिटल मीडिया के द्वारा किए गए पोस्ट मिले हैं जो ऊपर की जा रही दावे को सिरे से खारिज करती है कि वाइरल फोटो 2020 के एशियाई खेलों के हैं
फिर से एक बार ...सौ किया है पार!!
‘No Dream Too Big’!!#IndianArmy congratulates the Indian Para Athletics Contingent for their stupendous performance in the ongoing Hangzhou #AsianParaGames2022, China With 27 Gold 🥇 Medals, 30 Silver🥈 Medals and 47 Bronze 🥉 Medals, they… pic.twitter.com/7WLCrwDUVV
The 🇮🇳 Para Archery, Para Table Tennis, Para Athletics, Para Swimming, Para Taekwondo & Para Powerlifting teams left for Hangzhou to conquer the 4⃣th edition of #AsianParaGames! pic.twitter.com/JPMPWR3fgI
Write a comment ...