11 करोड़ की लागत से बना सब्जी मार्केट हुआ बदहाल

प्रभात कुमार, जागरण

राजधानी रांची के रातु रोड स्थित नागाबाबा खटाल परिसर में 2021 में 11 करोड़ की लागत से बनाए गए सब्जी मार्केट की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। तीन साल पहले नगर निगम ने खटाल परिसर में इस सब्जी मार्केट का निर्माण कराया था, लेकिन अब इसकी दुर्दशा देखते हुए वहां जाने में लोगों को भय लगता है। सब्जी मार्केट के निर्माण के बाद से ही साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे इसका हाल नगर निगम की अव्यवस्थाओं का उदाहरण बन गया है। सफाई की बदहाल स्थिति के बावजूद नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यहां आने वाले दुकानदार और खरीददार दूर-दूर से आते हैं, उनके लिए पार्किंग की समस्या न हो इसके लिए बेसमेंट बनाया गया था। परंतु, बेसमेंट में पानी भर जाने से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। साथ ही, इस सब्जी मार्केट में पुरुष और महिला शौचालय की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन इसकी स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। शौचालय के भीतर यूरिनल तो है लेकिन यूरिनल में पानी नहीं आता है और तो और उसके आस पास सफाई का अभाव साफ तौर पर दिखता है। हांथ धोने के लिए बेसिन तो है पर पानी की व्यवस्था न के बराबार है। महिला शौचालय की स्थिति भी बेहद खराब है भीतर का एक गेट टूटा हुआ है। वहीं साफ-सफाई के अभाव में शौचालय से दुर्गंध आती है। जिसके कारण वहां आने वाले लोग इन्हें इस्तेमाल करने से घबराते हैं। खटाल परिसर की देखरेख सही तरीके से न होने के कारण सब्जी मार्केट की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं, और लगातार बारिश के कारण पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे पूरे मार्केट में फिसलन की समस्या बनी हुई है। 

नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट शौचालय की स्थिति दयनीय

नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट में कैंटीन चला रहे पंकज ने साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर हर रोज गंदगी रहती है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने दुकान शुरू की थी, तब यह स्थान जुआड़ी और नशेरियों का अड्डा हुआ करता था। दुर्भाग्य से, अब भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। शौचालय की दयनीय स्थिति की वजह से लोग वहां जाने से कतराते हैं। इसके अलावा, बिजली के तार और बोर्ड की हालत भी बहुत जर्जर है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

सब्जी मार्केट में लगा कचरों का अंबार

सीसीटीवी कैमरा है खराब, सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं:


सब्जी मार्केट में दूर - दूर से लोग आते हैं उनकी सुरक्षा के कुछ खास इंतजामात नहीं है हालांकि आने वाले लोगों ओर  सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के सामानों की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे सब्जी मार्केट में 20 अधिक सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन, उसमें से अधिक कैमरा खराब हो चुका है। परिसर के सुपरवाइजर की ओर से कई बार प्रबंधन को लिखित आवेदन दिया गया है लेकिन, अभी तक इस ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।  


सफाई तथा अन्य बुनियादी सुविधाओ क्या कहना है वहा आने वाले लोगों का

इस मार्केट में मेरा आना जाना लगा रहता है, लेकिन इसकी स्थिति देख कर दुख होता है। साफ - सफाई की स्थिति यहां अत्यंत दयनीय है। महिला शौचालय के अंदर सफाई नहीं होने के कारण वहां से दुर्गंध आती है वहीं अंदर शौचालय में दरवाजा भी टूटा हुआ है।

                                                पूजा कुमारी, रांची


मार्केट बनी थी तभी बहुत बेहतर स्थिति थी लेकिन, रखरखाव के अभाव में भवन जर्जर हो गया है। बारिश में पानी के रिसाव के कारण पूरा मार्केट गीला हो जाता है। साथ ही शौचालय की स्थिति भी बेहद खराब है। 

                                                    बीरेंद्र मिंद, रांची 


Write a comment ...

Prabhat Gupta

Show your support

for creating a own domain.

Write a comment ...

Prabhat Gupta

IIMC23 , प्रशिक्षु पत्रकार