चीन के लिओनिग शहर में एक रहस्यमयी बीमारी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी का असर खास तौर से बच्चों पर हो रहा है. बच्चों को सांस लेने मे कठिनाई हो रही है।
चीन के अस्पतालों में मरीजों के संख्या बढ़ती जा रही है. बीते साल 2019 में चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस फैला था। चीन से आती ये खबर एक बार फिर दुनिया को चिंतित कर रही है.
चीन में फैल ये बीमारी निमोनिया से मिलती जुलती है. लेकिन डॉक्टरों के अनुसार इसके लक्षण निमोनिया से अलग हैं। बीते 13 नवंबर को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने WHO को श्वसन रोगों की घटनाओं में हो रही वृद्धि की सूचना दी थी। यह मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करती है चीन में इसके कई मरीज को अस्पतालों में ऐड्मिट कराया गया है ।
इस बीमारी का खुलासा प्रोमैड अलर्ट ने किया है. इस संस्थान ने चीन में फैल रहे श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी के फैलते हुए प्रकोप के बारे में अलर्ट जारी किया है। एजेंसी ने यह भी कहा है कि इस बीमारी की शुरुआत कबसे हुई है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। बता दें कि इसी संस्था ने दिसंबर 2019 में कोविड 19 से जुड़ा अलर्ट भी जारी किया था।
चीन में फैल रहे रहस्यमयी निमोनिया के लक्षणों का पूरी तरह से पता नहीं चला है पर इसके सुरुआती लक्षणों मे बुखार , खांसी , फ्लू ,सांस लेने में तकलीफ तथा फेफड़ों में जलन की दिक्कत देखने को मिल रही है।
डबल्यूएचओ ने चीन से वायरस से जुड़ी जानकारी साझा करने को कहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि फैल रही बीमारी निमोनिया है यह कुछ ओर. जानकारी मिलने से दुनिया को आने वाली माहमारी से पहले सूचित किया जा सकेगा । डबल्यूएचओ ने चीन से इस बीमारी से जुड़े मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भी कहा है।
WHO ने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से जरूरी सावधानियां रखने के लिए अलर्ट जारी किया है। हाइजीन मेंटेन करना और सांस से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी है। इसके साथ ही पर्याप्त जानकारी भी रखें।
Write a comment ...