बीते रविवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर उम्मादवारों की पांचवी सूची जारी की थी. जिसमें भाजपा की ओर से वॉलीवुड की मुखर अभिनेत्री कहे जाने वाली कंगना रनौत को भाजपा ने उनके स्थानीए क्षेत्र हिमाचल के मंडी से उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद से ही कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों की बौछार होने लगी. टिप्पणी करने वालों में एक विशेष समुदाय के साथ-साथ कांग्रेसी भी शामिल हैं.
कंगना को टिकट मिलना, कंगना विरोधियों को रास नहीं आ रहा. अपने आप को नारीवादी और पत्रकार बताने वाली कांग्रेसी मुखपत्र नेशनल हेराल्ड की महिला संपादक मृणाल पांडे ने कंगना पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "शायद यूँ कि मंडी में सही रेट मिलता है?" हालांकि हर तरफ से आ रही प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.
भाजपा की ओर से कंगना को टिकट दिये जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से लिखा गया, "क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?"
वहीं कुछ समय के बाद यह पोस्ट श्रीनेत के अकाउंट से डिलीट कर दिया गया. इसपर सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई पेश करते हुए कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी और का एक्सेस था और उसने इस प्रकार के पोस्ट किए हैं. वह कभी भी ऐसा पोस्ट नहीं कर सकती.
वहीं कांग्रेस के गुजरात किसान मोर्चा के संयुक्त संयोजक एचएस अहीर ने एक्स पर कंगना के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया.
साथ ही खुद को मुस्लमान बताने वाले एक अकाउंट ने भी उसी शब्द का प्रयोग किया.
यह कोई पहली बार नहीं है, जब कंगना को ट्रोल किया गया हो कंगना अपने मुखर अंदाज के कारण अपने विरोधियों के निशाने पर अकसर रहती है. वहीं कंगना के खिलाफ ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कंगना हमेशा से हिंदुओं के मुद्दों पर बोलती रही है साथ ही भाजपा की ओर से उम्मीदवार होना भी इसका एक कारण है. फिलहाल मंडी लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है. हिमाचल की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह यहां से अभी सांसद हैं. वहीं भाजपा ने कंगना पे मंडी सीट पर एक बड़ा दाव खेला है.
Write a comment ...