प्रभात कुमार
रांची, : राजधानी रांची का कांके डैम पार्क कभी रांचीवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र था, लेकिन आज यह प्रशासन की उदासीनता का उदाहरण बन गया है। करोड़ों की लागत से तैयार यह पार्क उचित रखरखाव के अभाव के कारण इसकी खूबसूरती और उपयोगिता दोनों समाप्त हो रही है। रांची में घूमने-फिरने के लिए कई खूबसूरत जगहें है, जहां लोग परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। शहर के निवासी अक्सर सुकून के पल बिताने के लिए पार्कों का रुख करते हैं। हालांकि, नगर निगम और पर्यटन विभाग की लापरवाही के कारण कई पार्कों की स्थिति बदहाल हो चुकी है। जिसके कारण पार्कों की सुंदरता धूमिल हो रही है। वहीं, अपनी सुंदरता के लिए पहचान रखने वाला कांके डैम पार्क भी बदहाली की स्थिति से गुजर रहा है।
कांके डैम के पास बने होने के कारण यह पार्क लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है जहां लोग अपने परिवार के साथ मनोरम दृश्यों का अनुभूति कर पाते थे। करोड़ों रुपए खर्च करके निर्मित पार्क की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग वहां जाना पसंद नहीं करते हैं। पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई है। पार्क में आने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम हो गई है। पार्क के भीतर पाथ - वे पर कई दिनों से पानी का जमाव लगा हुआ है। वहीं पूरे पार्क में झाड़ियां निकल आई है जो पार्क की सुंदरता को कम कर रही है।
शो देखने के लिए लगी कुर्सी है टूटी
कांके डैम पार्क में वहां आने वाले लोगों को लेजर शो दिखाने के लिए सिटिंग व्यवस्था की गई थी जिसपर बैठ कर लोग लेजर शो का आनंद ले सकते थे । वहीं, अब वहां लगाई गई कुर्सियां टूट चुकी है। वहीं कुछ महीने तक चलने के बाद लेजर शो भी बंद हो गया ।
रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं अधूरी
पार्क में वहां आने वाले लोगों के लिए रेस्टोरेंट बनाया गया था, हालांकि बनने के बाद से लेकर अभी तक इसका उपयोग नहीं हो सका। रेस्टोरेंट के भवन का हालत दयनीय है, भवन की खिड़कियों के कांच टूटे हुए हैं। साथ ही बच्चों के लिए लगाए गए झूले टूट चुके हैं, और उनके आसपास झाड़ियां उग आई हैं। पार्क के टॉयलेट, पानी और बनाए गए आर्टिफिशियल ब्रिज की स्थिति भी बेहद खराब है। वहीं, आर्टिफिशियल ब्रिज की स्थिति खराब होने के कारण इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
डैम का पानी घुसा पार्क में
कांके डैम का पानी पार्क में घुस गया है। यह पानी लंबे समय से जमा होने के कारण सड़ चुका है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। वहीं चलने के लिए बनाई गई सड़कों पर भी पानी जमा है। जिससे इसकी सुंदरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। साथ ही पार्क में आने वाले लोग पार्क की सुंदरता का आनंद लेते हुए नौका विहार कर सके इसके लिए बोटिंग की व्यवस्था की गई थी। जो अब बंद हो गया है।
Write a comment ...