कांग्रेस की चौथी सूची जारी, मोदी के विरुद्ध अजय राय वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. जारी सूची में 45 सदस्यों के नाम शामिल है इनमें कई दिग्गज नाम भी शामिल है जिनकों कांग्रेस की ओर से आगामी लोकसभा के चुनावी रण में उतारा गया है, इन नामों में कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से तो रिवा से श्रीमति नीलम मिश्रा को उम्मीदवीर बना चुनावी मैदान में उतारा गया है.

वहीं जारी इस सूची में एक नाम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. कांग्रेस की जारी की गई सूची में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध वाराणसी से चुनावी मैदान में उतारा गया है.राय इससे पहले के दो लोकसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन मोदी लहर के सामने उनकी कस्ती हमेशा डूब गई. एक बार फिर पार्टी ने उन्हें मोदी के विरुद्ध उसी क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है।
अजय राय,  इनका भी इतिहास भाजपा के साथ जुड़ा हुआ है। राय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा की उंगली पकड़ कर किया है। 1993 से 2007 तक भाजपा में रहते हुए तीन बार कोलासला विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. जिसके बाद 2009 में उन्होंने समाजवादी का हांथ थाम लिया। कुछ सालों के बाद 2012 में राय ने समाजवादी को किनारा करते हुए कांग्रेस की ओर बढ़ चले, परिसीमन के बाद कोलासला निर्वाचन क्षेत्र का अस्तिव समाप्त होने के 2012 में नवनिर्मित पिंडारा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव जीता. वहीं 2014 से लेकर अब तक कांग्रेस लगातार राय पर दाव खेल रही है.

Write a comment ...

Prabhat Gupta

Show your support

for creating a own domain.

Write a comment ...

Prabhat Gupta

IIMC23 , प्रशिक्षु पत्रकार