प्रधानमंत्री की बड़े परिवारों से अपील देश में करें शादी समारोह का आयोजन।

प्रभात गुप्ता|नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 107वें “मन की बात” के दौरान कुछ बड़े परिवारों के द्वारा विदेश में आयोजित की जाने वाली शादियों पर अपनी चिंता व्यक्त की और अपील किया कि वे भारत में ही शादियों का आयोजन करें जिससे देश का पैसा देश में ही रहे । प्रधानमंत्री ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के कुछ बड़े परिवारों में विदेश जाकर शादी करने का वातावरण बनता जा रहा है। जो जरूरी है क्या ? उन्होंने कहा हो सकता है आप जैसी व्यवस्था चाहते हो अभी वैसी नहीं है पर इस प्रकार के आयोजन देश में करने से व्यवस्थाएं विकसित की जा सकती हैं ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले महीने उन्होंने“वोकल फॉर लोकल” यानि देश में बने उत्पाद को खरीदने पर जोर दिया था जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले । बीते दिनों दिवाली , छठ और भाई दूज में देश में 4 लाख करोड़ का कारोबार हुआ “वोकल फॉर लोकल” का अभियान देश में रोजगार और देश की विकास के साथ – साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है । उन्होंने कहा केवल यह भावना त्योहारों तक न रखें । अभी शादियों का मौसम भी शुरू हो गया है कुछ कारोबार संगठनों का अनुमान है कि शादियों के इस मौसम में करीब 5 लाख करोड़ का कारोबार हो सकता है । इसलिए शादियों से जुड़ी वस्तुओं की खरीदी के लिए देश में बने उत्पादों को ही महत्व दें।

•पिछले दिनों त्योहारों में 4 लाख करोड़ का कारोबार।

•शादियों में हो सकता है 5 लाख करोड़ का कारोबार।

•देश में करें शादियों का आयोजन।

•शादियों की खरीदी में दे स्वदेशी उत्पादों को महत्व।

Write a comment ...

Prabhat Gupta

Show your support

for creating a own domain.

Write a comment ...

Prabhat Gupta

IIMC23 , प्रशिक्षु पत्रकार